खिलजी वंश- 1290 से 1320 ई.|अलाउद्दीन ख़िलजी। मलिक काफ़ुर

खिलजी वंश- 1290 से 1320 ई. 

इस पोस्ट में दिल्ली सल्तनत के दूसरे वंश खिलजी वंश को लेकर जो भी जानकारी हैं उसके बारे में बताया जा रहा हैं । खिलजी वंश से संबधित जितने भी महत्वपूर्ण तथ्य हैं उन सबके बारे में इस टॉपिक में जानकारी दी गयी हैं । खिलजी वंश में अल्लाउद्दीन खिलजी का नाम सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं इसने अपने जीवन में बहोत से कार्य किये । अल्लाउद्दीन खिलजी को ही दूसरा सिकन्दर भी कहा जाता हैं ।

गुलाम वंश के शासन को समाप्त कर 13 जून , 1290 ई . को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजी वंश की स्थापना की ।
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया ।
जलालुद्दीन की हत्या 1296 ई में उसके भतीजा एवं दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ामानिकपुर (इलाहाबाद) में कर दी थी ।
अलाउद्दीन दिल्ली का सुल्तान बना- 22 अक्टूबर , 1296 ई . में 
अलाउद्दीन के बचपन का नाम था- अली तथा गुरशास्प
सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नींव रखी- अलाउद्दीन खिलजी ने
दिल्ली के शासकों में सबसे विशाल स्थायी सेना थी- अलाउद्दीन खिलजी के पास
घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत की थी- अलाउद्दीन खिलजी ने
अलाउद्दीन ने भूराजस्व की दर को बढ़ाकर कर दिया था- उपज का 1/2 भाग
अलाउद्दीन ने खम्स ( लूट का धन ) में सुल्तान का हिस्सा 1/4 भाग के स्थान पर कर दिया था- 3/4 भाग 
सल्तनत काल में व्यापारियों में बेईमानी रोकने के लिए कम तौलने वाले व्यक्ति के शरीर से मांस काट लेने का आदेश दिया था- अलाउद्दीन खिलजी ने
सल्तनत काल में अपने शासनकाल में मूल्य नियंत्रण प्रणाली ' को दृढ़ता से लागू किया था- अलाउद्दीन खिलजी ने
दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने भेजा था- मलिक काफूर को
जमैयत खाना मस्जिद , अलाई दरवाजा , सीरी का किला तथा हजार खम्भा महल का निर्माण करवाया था- अलाउद्दीन खिलजी ने
इस्लामी वास्तुकला का रत्न कहा जाता है- अलाई दरवाजा को
दैवी अधिकार के सिद्धान्त को चलाया था- अलाउद्दीन खिलजी ने
सिकन्दर - ए - सानी की उपाधि से स्वयं को विभूषित किया था- अलाउद्दीन खिलजी ने 
अलाउद्दीन ने दीवान - ए रियासत नियुक्त किया था- मलिक याकूब को
अलाउद्दीन द्वारा नियुक्त कौन अधिकारी वस्तुओं की परमिट जारी करता था- परवाना नवीस नामक अधिकारी
अलाउद्दीन के शासन काल में खाद्यान्नों को बिक्री हेतु लाया जाता था-  शहना - ए - मंडी में 
अलाउद्दीन के शासन में वस्त्र, शक़्कर, जड़ी बूटी, मेवा, दीपक का तेल एवं अन्य निर्मित वस्तुएँ बिकने के लिए आती थी- सराद-ए-अदल में 
अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी मिलती है- जियाउद्दीन बरनी की कृति तारीखे फिरोजशाही से
अलाउद्दीन खिलजी के समय में मूल्य नियंत्रण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी- मुहतसिब(सेसर) एवं नाजिर (नाप तौल अधिकारी) की
राजस्व सुधारों के अन्तर्गत अलाउद्दीन ने सर्वप्रथम किस भूमि को वापस लेकर उसे खालसा भूमि में बदला था- मिल्क , इनाम एवं वक्फ के अन्तर्गत दी गयी भूमि को
अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा लगाये जानेवाले दो नवीन कर थे- 1.चराई कर (दुधारू पशुओं पर लगाया जाता था) 2. गढ़ी कर (घरों एवं झोपड़ी पर लगाया जाता था)

अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में 1297 से 1306 ई . तक मंगोलों के छः आक्रमण हुए-
प्रथम आक्रमण 1297 ई . में कादर खाँ के नेतृत्व में
दूसरा आक्रमण 1298 ई . में सल्दी के नेतृत्व में
तीसरा आक्रमण 1299 ई . में कुतलुग ख्वाजा के नेतृत्व में
चौथा आक्रमण 1303 ई . में तार्गी के नेतृत्व में
पाँचवा आक्रमण 1305 ई . में अलीबेग और तार्ताक के नेतृत्व में 
छठा आक्रमण 1306 ई . में कबक एवं इकबालमन्द के नेतृत्व में
अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु हुई- 5 जनवरी, 1316 ई. को

अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा- 1316 ई. में 
सल्तनत काल में किस शासक को नग्न स्त्री , पुरुष की संगत पसन्द थी- कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी को 
सल्तनत काल में कौन कभी कभी राजदरबार में स्त्रियों का वस्त्र पहनकर भी आ जाता था- मुबारक खिलजी
मुबारक खिलजी कभी - कभी नग्न होकर दरबारियों के बीच दौड़ा करता था- बरनी के अनुसार
सल्तनत काल में खलीफा की उपाधि धारण की थी- मुबारक खाँ ने
मुबारक के वजीर खुशरों खाँ ने मुबारक की हत्या कर दी और स्वयं दिल्ली के सिंहासन पर बैठ गया- 15 अप्रैल, 1320 ई. को 
पैगम्बर के सेनापति की उपाधि धारण की- खुशरों खाँ ने

बाजार नियंत्रण करने के लिए अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बनाए जाने वाले नवीन पद ( क्रमानुसार ) इस प्रकार हैं
दीवान ए रियासत - व्यापारियों पर नियंत्रण रखता था । यह बाजार नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन करता था । 
शहना ए मंडी- प्रत्येक बाजार में बाजार का अधीक्षक
बरीद-  बाजार के अन्दर घूमकर बाजार का निरीक्षण करता था । 
मुनहियान व गुप्तचर-  गुप्त सूचना प्राप्त करता था ।

Read More Posts
Important Links▼
प्रमुख राजवंश तथा उनके संस्थापक
भारत में स्थित राष्ट्रीय उद्यान |वन्य जीव अभ्यारण व पक्षी विहार
भारतीय संविधान के भाग
भारतीय संविधान के विकास का इतिहास
राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों के बारे में जाने 
संविधान में प्रयोग की जाने वाली शब्दावलियाँ 
संसद की वित्तीय समितियां
भारतीय संविधान की 12 अनुसूचियां
भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत
संविधान संशोधन की प्रक्रिया | संविधान में हुए महत्वपूर्ण  संशोधन


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks for comment