विश्व बैंक World Bank

World Bank
(विश्व बैंक)

 

विश्व बैंक समूह पाँच अन्तरराष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदश्य देशों को वित्त और वित्तीय सलाह देता है। 

स्थापना- 1944

मुख्यालय- वॉशिंगटन डी. सी. (USA)

सदस्य देश - 189

 

⧫विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक अहम संस्था है और यह कई संस्थाओं का समूह है। इसीलिये इसे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) भी कहा जाता है।

वर्तमान में विश्व बैंक में 189 देश सदस्य हैं।। विश्व बैंक का सदस्य बनने के लिये किसी भी देश को पहले अन्तरराष्ट्रीय वित्त निगम का सदस्य बनना ज़रूरी होता है 

 

विश्व बैंक समूह में शामिल संस्थान

विश्व बैंक समूह निम्नलिखित पाँच अन्तरराष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदस्य देशों को आर्थिक-वित्तीय सहायता और वित्तीय सलाह देता है-

1. पुनर्निर्माण और विकास के लिये अन्तरराष्ट्रीय बैंक (International Bank for Reconstruction and Development-IBRD)
 
2. अन्तरराष्ट्रीय वित्त निगम (International Finance Corporation-IFC)
 
3. अन्तरराष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association-IDA)
 
4. निवेश विवादों के निपटारे के लिये अन्तरराष्ट्रीय केंद्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes-ICSID)
 
5. बहुपक्षीय निवेश गारण्टी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency-MIGA)

विश्व बैंक समूह की सदस्यता

  • IBRD के आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट के तहत बैंक का सदस्य बनने के लिये किसी देश को पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में शामिल होना अनिवार्य है।
  • IBRD की सदस्यता मिलने पर ही IDA, IFC और MIGA की सदस्यता मिलती है।
  • ICSID में सदस्यता IBRD के सदस्यों के लिये उपलब्ध होती है, किंतु जो IBRD के सदस्य नहीं हैं, लेकिन पार्टी ऑफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के सदस्य हैं, उन्हें ICSID प्रशासनिक परिषद के आमंत्रण पर अपने सदस्यों के दो-तिहाई वोट का समर्थन मिलने पर ही सदस्यता दी जाती है।

उद्देश्य-
• सदस्य देशों के आर्थिक पुनर्निर्माण एवं विकास हेतु दीर्घकालिक पूंजी उपलब्ध कराना 
• सदस्य राष्ट्रों में पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करना 
• परियोजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराना अथवा ऋण के लिए गारंटी प्रदान करना 
 
नोट- यदि कोई राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता ग्रहण करता है , तो उसे स्वतः ही विश्व बैंक की सदस्यता मिल जाती है
 


विश्व बैंक समूह द्वारा 2030 तक निर्धारित दो लक्ष्य 
 
1.अत्यधिक गरीबी खत्म करना जिसमें ऐसे लोगों का प्रतिशत 3 % से अधिक न हो जो प्रतिदिन 1.90 डॉलर से कम पर निर्वाह करते हैं
2.प्रत्येक देश में नीचे के 40 % लोगों की आय में वृद्धि करना

विश्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट

•√वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट (World Development Report)
•√डूइंग बिजनेस रिपोर्ट (Doing Business Report)
•√एज ऑफ लिविंग रिपोर्ट  (Ease of living Report)
•√ग्लोबल इकोनामिक प्रोस्पेक्ट (Global Economic Prospect)
•√वर्ल्ड लॉजिस्टिक परफारमेंस इंडेक्स (World Logistics Performance Index)


✓क्या आप जानते हैं ?👇

👉 संविधान सभा की एकमात्र महिला सदस्य कौन थी जिसने देशी रियासतों प्रतिनिधित्व किया था ?

👉 संविधान सभा में 15 महिला सदस्य कौन थी ?


🙏Follow Our Facebook Page- Your Knowledge




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ