विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO - World Health Organisation

विश्व स्वास्थ्य संगठन

(World health organisation)


स्थापना- 7 अप्रैल 1948

मुख्यालय- जिनेवा, स्विटजरलैंड

* 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ।

•विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश तथा दो संबंद्ध सदस्य हैं।

•इसका इसका उद्देश्य संसार के स्वास्थ्य का स्तर ऊंचा करना है ।

•विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र विकास समूह का सदस्य है ।

∆विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्राथमिक क्षेत्र

✓स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार 
✓गैर संचारी रोग
✓संचारी रोग
✓कॉरपोरेट सेवाएं
✓निगरानी और प्रतिक्रिया

∆विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट

•विश्व स्वास्थ्य रिपोर्ट (World Health Report)

•स्वास्थ्य के लिए मानव संसाधन (Human Resource for Health)


Important fact

WHO के प्रयासों से 1980 में स्मॉलपॉक्स का उन्मूलन हुआ।

स्मॉलपॉक्स ऐसी पहली बीमारी है जिसका उन्मूलन डब्ल्यूएचओ के प्रयासों से हुआ ।

भारत के विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक  सदस्य देश हैं और इसका भारतीय मुख्यालय दिल्ली में स्थित है ।

WHO के उपमहानिदेशक के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला सौम्या स्वामीनाथन बनी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ