UNEP | संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

  United Nations Environment Programme

(संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम)

स्थापना - 5 जून 1972

मुख्यालय - नैरोबी, केन्या

यह एक वैश्विक पर्यावरण प्राधिकरण है जो वैश्विक पर्यावरणीय एजेंडा निर्धारित करता है ।


उद्देश्य एवं कार्य 

•पर्यावरण की देखभाल में नेतृत्व प्रदान करना एवं साझेदारी को बढ़ावा देना 

•लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना 

•सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देशों की सहायता करना

•मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन , आपदाएँ एवं संघर्ष , पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन , एनवायरमेंटल गवर्नेस , रसायन और अपशिष्ट आदि क्षेत्रों में काम करना

•पर्यावरणीय कन्वेंशन्स , सचिवालयों और अंतर एजेंसी समन्वय निकायों की मेजबानी करना


*संगठनात्मक संरचना*

UNEP की गवर्निंग बॉडी 

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा 

बैठक - दो साल में एक बार होती हैं ।

कार्य - 

वैश्विक पर्यावरण नीतियों के लिए प्राथमिकताएँ निर्धारित करना और अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कानून विकसित करना

इसके अलावा , एक सीनियर मैनेजमेंट टीम होती है ; जिसके अध्यक्ष कार्यकारी निदेशक होते हैं ।

अध्यक्ष के अलावा इस टीम में उप कार्यकारी निदेशक , मुख्य वैज्ञानिक तथा प्रभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशक होते हैं ।

यह संगठन अपने डिवीजनों , क्षेत्रीय संपर्क कार्यालयों के माध्यम से काम करता है ।


UNEP द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट

√Emission Gap Report

√Global Environment Outlook Report

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ