परिचय
FAO- खाद्य एवं कृषि संगठन ( Food and Agriculture Organization ) संयुक्त राष्ट्र की विशेषीकृत संस्था हैं ।
मुख्यालय- रोम ( इटली )
स्थापना - 16 अक्टूबर 1945
वर्तमान में इसके सदस्य देश- 197
यह वैश्विक भुखमरी को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास का नेतृत्व करता है।
विश्व खाद्य दिवस : 16 अक्तूबर को मनाया जाता हैं ।
FAO के प्रथम महानिदेशक - सर जॉन बायाड
उद्देश्य-
•सभी के लिए खाद्य सुरक्षा हासिल करना
•पर्याप्त एवं उच्च गुणवत्ता वाले भोजन तक सभी की पहुँच को सुनिश्चित करना
•ग्रामीण गरीबी को कम करना
•कृषि , मत्स्यन एवं वनों को अधिक उत्पादक एवं सतत् बनाना
•खतरों से निपटने के लिए हर समय तैयार रहना
FAO के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स-
कोडेक्स एलिमेंटेरियस
यह एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है- * खाद्य कोड *
खाद्य कोड के तहत मानक प्रक्रिया दिशा - निर्देश एवं अन्य सिफारिशें शामिल हैं ।
कोडेक्स मानक एक तरह का अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानक है ।
उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इसकी स्थापना की गई है ।
इससे खाद्य व्यापार में उचित प्रणाली अपनाए जाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है ।
इंटरनेशनल प्लांट प्रोटेक्शन कन्वेंशन
यह 1952 में किया गया एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है ।
यह दुनिया भर के पौधों की कीटों से रक्षा के लिए किया गया समझौता है ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment