बुध ग्रह

 बुध ग्रह


बुध ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक स्थित है ।

यह सबसे छोटा ग्रह है ।


नदी घाटी परियोजनाएं

बुध ग्रह का दैनिक तापांतर 600 डिग्री सेल्सियस है ।

यहां पर रात्रि का तापमान -173°C हो जाता है तथा दिन का तापमान 427°C रहता है ।


इस ग्रह पर वायुमंडल नहीं पाया जाता है ।

बुध ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ।

इसका परिक्रमण काल 88 दिन है  ।

Read Also-

शुक्र ग्रह

मंगल ग्रह

बृहस्पति ग्रह

शनि ग्रह

अरुण ग्रह

वरुण ग्रह


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ