शुक्र ग्रह

 शुक्र ग्रह


इस ग्रह का नाम ग्रीक देवता (सुंदरता का देवता ) पर रखा गया है ।

यह सबसे गर्म ग्रह है ।

इस पर 90-95% CO2 गैस पाई जाती है।

यह पृथ्वी के सबसे नजदीकी ग्रह है।

यह सबसे चमकीला ग्रह है।

राष्ट्रीय उद्यान|वन्य जीव अभयारण्य

इसे पृथ्वी का जुड़वां ग्रह कहा जाता है।

इसे भौर का तारा(morning star) तथा सांझ का तारा (evening star ) भी कहा जाता है ।

इसका का परिक्रमण काल 225 दिन है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क

यह अपने अक्ष पर सबसे धीमी गति से घूमता है तथा इसका  घूर्णन काल/परिभ्रमण काल 243 दिन है ।

यह पूर्व से पश्चिम की और परिक्रमण करता है ।

इसका अपना कोई उपग्रह नहीं है ।


Read Also-

बुध ग्रह

मंगल ग्रह 

बृहस्पति ग्रह

शनि ग्रह

अरुण ग्रह

वरुण ग्रह

पृथ्वी ग्रह


💥हमारे Facebook से जुड़े 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ