अरुण ग्रह

 अरुण ग्रह


यह तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।

अरुण ग्रह को हरा ग्रह भी कहा जाता है । ( मिथेन गैस की अधिकता के कारण )

अरुण ग्रह की खोज 1781 ईस्वी. में विलियम हर्शेल ने की थी ।

अरुण ग्रह अपने अक्ष पर लगभग 90 डिग्री तक झुका होने के कारण इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहा जाता है ।


अरुण ग्रह के चारों ओर पांच वाले पाई जाती है ।

अरुण ग्रह के प्राकृतिक उपग्रहों की संख्या 27 है ।

अरुण ग्रह का परिक्रमण काल 85 वर्ष है ।

 

Read Also-

बुध ग्रह

शुक्र ग्रह

मंगल ग्रह

बृहस्पति ग्रह

शनि ग्रह

अरुण ग्रह

वरुण ग्रह

सौरमंडल /सूर्य


💥हमारे Facebook Group से जुड़े 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ