सूर्य

सूर्य


सौर मंडल के सदस्य-
1.सूर्य
2.ग्रह 
3.उपग्रह 
4.शुद्र ग्रह 
5.धूमकेतु
6.उल्का पिंड 
7.धूल कण तथा गैसे 

सूर्य हमारे सौरमंडल का जनक है ।

सूर्य पृथ्वी से 14.98 करोड़ किमी. अर्थात लगभग 15 करोड किलोमीटर दूर स्थित है ।

महत्वपूर्ण जल विद्युत परियोजनाएं

कॉर्बेट नेशनल पार्क


1 खगोलीय इकाई बराबर होता है = सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी

सूर्य का प्रकाश =  3×10 की पावर 8 मीटर/ सेकेंड होता हैं ।

सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16 सेकंड ( लगभग 500 सेकंड ) का समय लगता है ।

सूर्य पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है ।


•100 महत्वपूर्ण भूगोल के प्रश्न PDF

सूर्य की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से 109 गुना अधिक है ।

पृथ्वी की त्रिज्या 6371 किलोमीटर है ।

सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से 28 गुना अधिक है ।

पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल 9.8 m/sec2  है ।

सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन है ।

सूर्य पर हाइड्रोजन तथा हिलियम का अनुपात 3:1 हैं ।

हाइड्रोजन - 3

हीलियम - 1

हाइड्रोजन की मात्रा सूर्य पर = 71 प्रतिशत

हीलियम की मात्रा सूर्य पर=  26.5 प्रतिशत

अन्य गैसों की मात्रा सूर्य पर= 2.6 प्रतिशत 

सूर्य का चमकीला भाग प्रकाशमंडल कहलाता हैं।

एक सौर  चक्र को पूरा होने में 22 वर्ष का समय लगता है ।


*सूर्य से दूरी के क्रम में- ग्रहों का आकार घटते क्रम में-

बृहस्पति> शनि> अरुण> वरुण> पृथ्वी> शुक्र> मंगल> बुध 

भारतीय राजव्यवस्था 

भारतीय राजव्यवस्था फ्री टेस्ट सीरीज



💥हमारे Facebook Group से जुड़े 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ