1919 भारत शासन अधिनियम | मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार


 1919 भारत शासन अधिनियम 

(मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार)


इस अधिनियम की एक प्रस्तावना थी । इस प्रस्तावना में पहली बार उत्तरदाई शासन का उल्लेख किया गया था ।


इस अधिनियम के द्वारा‌ द्विसद्नात्मक व्यवस्था की स्थापना की गई ।
∆विधानसभा तथा राज्यसभा



इस अधिनियम के द्वारा ही पहली बार महिलाओं को मत देने का अधिकार दिया गया था ।

इस अधिनियम के द्वारा केंद्र एवं राज्यों में विषयों का बंटवारा किया गया । केंद्र में गवर्नर जनरल होता था तथा राज्य में गवर्नर कार्य करता था ।

इस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में दोहरा शासन स्थापित किया गया ।


भारत शासन अधिनियम 1935

इस अधिनियम में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया था । लोक सेवा आयोग की स्थापना ली आयोग की सिफारिश पर 1926 में हुई थी ।

इस अधिनियम के द्वारा सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली का विस्तार किया गया । इसमें एक आंग्ल भारतीय, यूरोपियन तथा भारतीय इकाइयों के लिए सांप्रदायिक निर्वाचन का विस्तार हुआ ।


इस अधिनियम के द्वारा ही देशी देसी रियासतों की समस्याओं पर विचार करने हेतु चेंबर ऑफ प्रिंसेस अर्थात नरेंद्र मंडल की स्थापना का प्रावधान किया गया था ।

इस अधिनियम के लास्ट लाइन में यह लिखा हुआ था कि 10 वर्ष के बाद इस अधिनियम की समीक्षा की जाएगी । इस अधिनियम की समीक्षा करने हेतु साइमन कमीशन 1928 में भारत आया था ।

भारतीय राजव्यवस्था फ्री टेस्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ