लोकोक्तियां, मुहावरे-विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न- लोकोक्तियां, मुहावरे


1.'आदमी बनना' मुहावरे का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) किसी अन्य जीव का आदमी में परिवर्तन होना
(b) आदमी जैसा दिखना
(c) अच्छा व्यवहार सीखना
(d) कृत्रिम ढ़ग से आदमी का प्रतिरुप बनना
उत्तर - (c) अच्छा व्यवहार सीखना


2.'आँख खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है -
(a) ज्ञान होना
(b) भ्रम में पड़ना
(c) आँख किरकिराना
(d) लज्जा दूर होना
उत्तर - (a) ज्ञान होना

3. 'नेकी कर दरिया में डाल' लोकोक्ति का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) मदद करके मदद की उम्मीद करना
(b) घृणा के बदले प्रेम करना
(c) उपकार करके उपकार की बात भूल जाना
(d) कष्ट सहकर परोपकार करना
उत्तर - (c) उपकार करके उपकार की बात भूल जाना

4.'चिराग तले अंधेरा' लोकोक्ति का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) अपने आसपास की परवाह न करना
(b) जहाँ जरूरी हो वही उजाला करना
(c) दूसरे लोगों का ध्यान रखना
(d) निकट के दोष को न देख पाना
उत्तर - (d) निकट के दोष को न देख पाना


5.'आसमान से गिरा खजूर पर अटका' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है-
(a) बाधा मुक्त होना
(b) एक नई मुसीबत में पड़ना
(c) मुसीबत ही मुसीबत
(d) मुसीबत में किसी का सहारा बनना
उत्तर - (b) एक नई मुसीबत में पड़ना

6. 'किनारे लगना' मुहावरे का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) किसी कार्य का समाप्त होना
(b) डूबने से बचना
(c) लहरो द्वारा किसी वस्तु को किनारे फेंकना 
(d) नदी पार करने में असफल होना
उत्तर - (a) किसी कार्य का समाप्त होना

7. 'आँसू पीकर रह जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- 
(a) आँसू बहने न देना
(b) अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना
(c) गुस्सा होना
(d) चुपचाप दुःख सह लेना
उत्तर - (d) चुपचाप दुःख सह लेना

8. 'आँधी आवे बैठ गंवावे' लोकोक्ति का उपर्युक्त अर्थ है- 
(a) संकट में मुँह फेरना
(b) विपरीत परिस्थिति में उपर्युक्त समय आने का इंतजार करना
(c) विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
(d) आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना

उत्तर - (b) विपरीत परिस्थिति में उपर्युक्त समय आने का इंतजार करना



9. 'किताब का कीड़ा होना' का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला,
(b) अनुपयुक्त जगह रहने वाला
(c) बहुत अधिक पढ़ने वाला
(d) ज्ञान का दुश्मन
उत्तर - (c) बहुत अधिक पढ़ने वाला

10. 'कच्चा चिट्ठा खोलना' का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) सारा भेद खोल देना
(b) भेद छिपाना
(c) कच्चे काम को पक्का करना
(d) कान का कच्चा होना
उत्तर - (a) सारा भेद खोल देना

11. 'त्रिशंकु होना' का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) चारों ओर ध्यान होना
(b) किसी ओर का न रहना
(c) तीन तरफ ध्यान देना
(d) केवल ऊपर देखना
उत्तर - (b) किसी ओर का न रहना

12. 'भई गति साँप छछूदर केरी' लोकोक्ति का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) एक दूसरे से बचना
(b) दृढ़ संकल्प होना
(c) अपने को खतरे में डालना
(d) दुविधा में होना
उत्तर - (d) दुविधा में होना

13. 'घाट-घाट का पानी पीना' लोकोक्ति का उपर्युक्त अर्थ है-
(a) अनेक क्षेत्रों का अनुभव
(b) जीवन में स्थिरता का अभाव
(c) दर-दर भटकना
(d) परोपकार के लिए यहाँ वहाँ घूमना
उत्तर - (a) अनेक क्षेत्रों का अनुभव

14. 'छछूॅंदर के सिर पर चमेली का तेल' का अर्थ है-
(a) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना
(b) मिथ्या आडम्बर
(c) अधिक पाने की लालच करना
(d) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना
उत्तर - (a) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

15. दिए गए मुहावरे का सही अर्थ देने वाला विकल्प है- मूँग की दाल खाने वाला।
(a) सुंदर होना
(b) सीधा-साधा व्यक्ति
(c) कमजोर
(d) सोच समझकर काम करना
उत्तर - (c) कमजोर

16. उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है- "हिसाब बैठना "।
(a) ध्यान देना
(b) सही लगना
(c) सुभीता होना
(d) पूछताछ करना
उत्तर - (c) सुभीता होना


17. उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है।" प्रभुता पाइ काहु मद नाहीं"-
(a) असंभव कार्य
(b) बेकार चीज
(c) बड़ा होकर भी कुछ न पाना
(d) शक्ति पाने पर व्यक्ति अभिमानी हो जाता है
उत्तर -(d) शक्ति पाने पर व्यक्ति अभिमानी हो जाता है

18. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है-कमर टूटना।
(a) कमर टूट जाना
(b) निराश होना
(c) चोट लगना
(d) जीत जाना
उत्तर -(b) निराश होना

19. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है- माथे पर बल पड़ना।
(a) गुस्सा करना
(b) असंतोष प्रकट करना
(c) सिर दर्द होना
(d) पसंद करना
उत्तर -(b) असंतोष प्रकट करना

20. उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ है- आँख का अंधा गाँठ का पूरा।
(a) मूर्ख धनी
(c) कठोर व्यक्ति
(b) अच्छा व्यक्ति
(d) सोच समझकर बात करना
उत्तर -(a) मूर्ख धनी

21. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है- आठ-आठ आँसू रोना।
(a) गिन चुनकर रोना
(c) पछताना
(b) बहुत अधिक विलाप करना
(d) आश्चर्य चकित होना
उत्तर -(b) बहुत अधिक विलाप करना

22. 'रास्ता देखना' मुहावरे का अर्थ है-
(a) निराश होना
(c) प्रतीक्षा करना
(c) पता लगाना
(d) समय नष्ट करना
उत्तर -(c) प्रतीक्षा करना

23. 'एक हाथ से ताली नहीं बजती' लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(a) झगड़े के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता।
(b) झगड़े के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार होते है।
(c) एक हाथ से ताली बजानी चाहिए।
(d) झगड़े के लिए एक पक्ष जिम्मेदार होता है।
उत्तर - (b) झगड़े के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार होते है।

24. दिए गये विकल्पों से रिक्त स्थानों के लिए उचित मुहावरे का प्रयोग कीजिए- पुलिस को देखकर, चोर....... हो गया।
(a) अगूंठा दिखाना
(b) नौ दो ग्यारह
(c) आँख का तारा
(d) अंधे की लकड़ी
उत्तर - (b) नौ दो ग्यारह

25. 'मल्हार अलापना' मुहावरे का उचित अर्थ चुनिए?
(a) चैन से जिन्दगी कटना
(b) अपनी ही बडाई करते रहना
(c) झूठी बाते उड़ाना
(d) व्यर्थ की आशा पर प्रसन्न रहना
 उत्तर - (a) चैन से जिन्दगी कटना

26. 'अपनी करनी पार उतरनी' का अर्थ है?
(a) दूसरे के कर्मफल को स्वयं भी भुगतना पड़ता है।
(b) अपने कर्म का फल स्वयं भोगना पड़ता है।
(c) कर्म का फल अवश्य मिलता है।
(d) दूसरे के अच्छे कर्मों का अनुकरण करना चाहिए।
उत्तर - (b) अपने कर्म का फल स्वयं भोगना पड़ता है।

27. 'आसमान फट जाना' मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) असंभव काम होना
(b) चुगली करना
(c) अचानक आफत आ पड़ना
(d) बहुत शोर करना
उत्तर - (c) अचानक आफत आ पड़ना

28. 'स्वावलंबी होने' के लिए सही मुहावरा है-
(a) फूंक-फूंक कर पैर रखना
(b) पौ बारह होना
(c) पानी फेर देना
(d) पैरों पर खड़ा होना
उत्तर - (d) पैरों पर खड़ा होना

29. 'बोये पेड़ बबूल का आम कहाँ से होय' लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(a) कर्म करो फल की इच्छा न करो
(b) कर्म और फल को कोई संबंध नहीं
(c) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
(d) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
उत्तर - (c) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा

30. 'लाभ ही लाभ' अर्थ के लिए सही लोकोक्ति है-
(a) पाँचों उँगलियाँ घी में
(b) नेकी और पूछ-पूछ
(c) पाँचों उँगलियाँ बराबर नहीं होती
(d) नेकी कर और कुएँ में डाल
उत्तर - (a) पाँचों उँगलियाँ घी में

31. 'चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए' लोकोक्ति का निम्नलिखित में से उपर्युक्त अर्थ चुने-
(a) बहुत कंजूसी
(b) बहुत बीमार
(c) बहुत गरीब
(d) बहुत सहनशील
उत्तर - (a) बहुत कंजूसी

32. आग लगने पर कुआँ खोदना-लोकोक्ति का सही अर्थ होगा- 
(a) मुसीबत आने से घबरा जाना
(b) संकट के समय बचाव के लिए सोचना
(c) कुआँ खोदकर पुण्य कमाना
(d) जल्दी से कार्य करना
 उत्तर - (b) संकट के समय बचाव के लिए सोचना

33. उसने तो मेरी आँखे खोल दी- रेखांकित मुहावरे का अर्थ होगा-
(a) अंधकार दूर करना
(b) किसी बात पर ध्यान न देना
(c) भ्रम को दूर करना
(d) स्वागत के लिए राह देखना
उत्तर - (c) भ्रम को दूर करना

34. 'गुड़ गोबर कर देना'- मुहावरे का उचित अर्थ बताइए-
(a) अपनी हानि करके मौज उड़ाना
(b) गायब कर देना
(c) बना बनाया काम बिगाड़ देना
(d) कोई बखेड़ा खड़ा करना
उत्तर - (c) बना बनाया काम बिगाड़ देना

35. 'दाँत काटी रोटी' का अर्थ क्या है?
(a) प्रतिवाद करना
(b) पीछे पड़ना
(c) गहरी दोस्ती
(d) गहरी दुश्मनी
उत्तर - 
(c) गहरी दोस्ती

36. 'हथियार डाल देना'- मुहावरे का सही अर्थ बताइए-
(a) हथियार उठा लेना
(b) मात्र कल्पना करते रहना
(c) हार मान लेना
(d) हथियार गिरा देना
उत्तर - (c) हार मान लेना

37. हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा - लोकोक्ति का अर्थ-
(a) न काम न खर्च
(b) बहुत खर्च खराब काम
(c) बिना खर्च अच्छा काम 
(d) खर्च कम काम अच्छा 
उत्तर - (c) बिना खर्च अच्छा काम

38. 'सदा एक समान' रहने पर लोकोक्ति प्रयुक्त होती है-
(a) भागते चोर की लगोटी ही सही
(b) साँच को आँच नहीं
(c) सहज पे सो मीठा होय
(d) सावन हारे न भादो सूखे
उत्तर - (d) सावन हारे न भादो सूखे

39. 'शोक करना' के लिए मुहावरा है-
(a) सिर पीटना
(c) सिर चढ़ाना
(b) सिर पर सवार होना
(d) सिर भारी होना
उत्तर - (a) सिर पीटना

40. 'लश्कर में ऊँट बदनाम' का अर्थ है-
(a) मोल-तोल कर बदनाम होना
(b) गुणवान का बदनाम
(c) दोष किसी का पर नाम किसी और का
(d) ऊँट का सदा एक रस
उत्तर - (c) दोष किसी का पर नाम किसी और का



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ