विश्व व्यापार संगठन WTO

विश्व व्यापार संगठन

(World Trade Organisation)

स्थापना- 1 जनवरी 1995

मुख्यालय- जेनेवा, स्वीटजरलैंड

सदस्य देश- 164

√आई.एम.एफ एवं विश्व बैंक की तरह यह संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध नहीं है । 


WTO के कार्य

WTO व्यापार समझौते का प्रशासन करता है ।

व्यापार वार्ता के लिए एक फार्म हैं ।

व्यापार विवादों का निपटारा करता है ।

सदस्य देशों की व्यापार नीतियों की निगरानी करता है ।

विकासशील देशों के लिए तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करता है ।

अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करता है ।

विश्व व्यापार संगठन एक वैश्विक स्वतंत्र निकाय है । 


WTO एवं GATT

✓WTO की स्थापना GATT को प्रतिस्थापित करके की गयी हैं।

✓GATT ( General Agreement On Tariff And Trade ) के सदस्यों के मध्य 8 व्यापार वार्ताएँ हुई जिसके आठवें दौर में WTO अस्तित्व में आया ।

✓आठवें दौर की वार्ता को उरुग्वे वार्ता के नाम से जाना जाता है ।

✓उरुग्वे वार्ता के दौरान GATT के महानिदेशक आर्थर डंकल ने एक प्रस्ताव जारी किया जिसे ' डंकल मसौदा ' के नाम से जाना जाता है ।

सब्सिडी 

WTO के अंतर्गत तीन प्रकार की सब्सिडी दी जाती हैं-

1. Green Box subsidy ( ग्रीन बॉक्स सब्सिडी )

इसमें  कोई प्रतिबंध नहीं होता

इसमें पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम , अनुसंधान , विस्तार सेवाओं , आपदा राहत आदि के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता शामिल है ।


2. Amber Box Subsidy ( एंवर बॉक्स सब्सिडी )

यह सब्सिडी प्रतिबंध के साथ हैं  

इसके अंतर्गत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के लिए समर्थन मूल्य का निर्धारण या कृषि उत्पादों की मात्रा के आधार पर प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता इत्यादि शामिल हैं।


3. Blue Box Subsidy ( ब्लू वॉक्स सब्सिडी )

इसमें कोई प्रतिबंध नहीं होता

इसके अंतर्गत सरकार द्वारा कृषकों को प्रदान की जाने वाली वो आर्थिक सहायता शामिल जो कृषि उत्पादों के उत्पादन में मात्रात्मक कमी लाने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है ।

WTO द्वारा जारी रिपोर्ट

•विश्व व्यापार रिपोर्ट (World trade report)

•विश्व व्यापार सांख्यिकी रिपोर्ट (World trade statical report)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ