Chapter-9 Bholi by K. A. Abbas


Bholi by K.A. Abbas CBSE/UP Board Class 10 NCERT English Footprints without Feet Book Lesson:-9, Exam oriented question answer, Tick the Correct Option, True Or false, Complete the following spelling, summary.
 


📚Chapter-9 ( Bholi) 📚

Exam oriented question answer:-

[A]Short answer type question :-

Answer the following question in not more than 25 words :

Q. 1. Describe the family of Ramlal. (रामलाल के परिवार के बारे में बताइए।) 
Ans. In Ramlal's family there were seven children three sons and four daughters.( रामलाल के परिवार में सात बच्चे थे-तीन बेटे और चार बेटियाँ थी।) 

Q.2. How Sulekha became Bholi? What was the reason behind that? (सुलेखा भोली कैसे बनी? उसके पीछे क्या कारण था?) 
Ans. When she was two years old, Bholi had an attack of smallpox and when she was ten months old, she fell from cot and injured some part of her brain and became a backward child. (जब वह दो साल की थी तो भोली को चेचक हो गई। जब वह दस माह की थी तो बिस्तर से गिरने के कारण उसके सिर पर चोट लग गई और वह बुद्ध कहलाने लगी।) 

Q.3. What did Ramlal do to persuade Bishamber to marry Bholi ?(रामलाल ने भोली से शादी करने के लिए विशम्भर को मनाने के लिए क्या किया?) 
Ans. Ramlal decided to give five thousand rupees to Bishamber so that he could marry his daughter.(रामलाल ने पाँच हजार रुपए बिशम्बर को देने का फैसला किया ताकि वो उसकी बेटी, भोली से विवाह कर ले।) 

Q. 4. What did the Tehsildar suggest to Ramlal? (तहसीलदार ने रामलाल को क्या सलाह दी ?) Ans. Tehsildar suggested Ramlal to send his daughters to school in order to set an example in front of the villagers.(तहसीलदार ने रामलाल को सलाह दी कि वह अपनी बेटियों को स्कूल पढ़ने भेजें ताकि वह गाँववालों के सामने एक मिसाल (उदाहरण) दे सकें।) 

Q. 5. Why was Bholi hesitated to go to school?(भोली विद्यालय जाने के लिए हिचकिचा क्यों रही थी?) 
Ans. Bholi had never been taken out anywhere she got afraid when she was made ready to go to school.(भोली को कभी बाहर नहीं ले जाया गया था। इसलिए जब उसे स्कूल के लिए तैयार किया गया तो वह डर रही थी।) 

Q. 6. Give two points to show that Bholi's wedding was a grand one.(कोई ऐसे दो बिन्दुओं को बताइए जिससे यह पता चलता है कि भोली की शादी एक शाही शादी थी?) 
Ans. The bridegroom came with a big party of friends and relatives. Secondly a brass band was also playing. This shows that it was a grand wedding. (दुल्हा अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ आया था और पीतल वाला बैंड भी बज रहा था। दर्शाता है कि वह एक शानदार शादी थी।) 

Q.7. How did Bholi console her father in the end? (अंत में भोली ने अपने पिता को कैसे समझाया ? ) Ans. Bholi told her father that she would look after them in their old age. But refused to marry a greedy man.(भोली ने अपने पिता को बताया कि वह बुढ़ापे में उनकी देखभाल करेगी। लेकिन उसने उस लालची आदमी से विवाह करने से मना कर दिया।) 

Q. 8. How was Bholi's first day at school? (विद्यालय में भोली का पहला दिन कैसा था ?) 
Ans. In the beginning she was very afraid but after some time later when her teacher spoke to her kindly she liked it.(शुरु में उसे बड़ा डर लगा लेकिन बाद में जब उसकी अध्यापिका ने उससे प्यार से बात की तो उसे अच्छा लगा।) 

Q. 9. What changes did the villagers see after some years? (गांववालों ने कुछ सालो बाद क्या बदलाव देखे ?)  
Ans. The village became a small town. Primary school became a high school. There were now a cinema hall under a tin shed. The mail train began to stop at the railway station.(गाँव एक छोटा कस्बा बन गया। प्राइमरी स्कूल हाईस्कूल में बदल गया। टिन शेड के नीचे सिनेमा घर बना और रेलगाड़ी स्टेशन पर रुकने लगी।) 

Q. 10. Why did Sulekha start stammering? (सुलेखा ने हकलाना क्यों शुरू कर दिया ? ) 
Ans. Sulekha had sustained head injury. She was a slow learner child. No one used to talk to her, As a result, she started stammering. (सुलेखा के सिर पर चोट लग गई । वह मंद बुद्धि बालिका थी। कोई उससे बात नहीं करता था|परिणामस्वरूप उसने हकलाना चालू कर दिया) 

[B.] Long Answer Type Questions_______

Answer the following questions in not more than 60 words :

Q. 1. Who was Bishamber ? Why did Bholi's parents accept his marriage proposal ? (विशंभर कौन था ? भोली के माता-पिता ने उसकी शादी का प्रस्ताव स्वीकार क्यों किया?) 
Ans. Bishambar was a well to do grocer from the neighbouring village. He was a widower and was of 45 years of age. He had grown up children from his first wife. Moreover he used to limp also. He was a greedy man. Bholi's parents knew that she was ugly and stammered a lot. So no one would marry her. That's why they accepted his proposal. (बिशम्बर पास के गाँव का एक अमीर पंसारी था। वह पैंतालीस साल का विधुर था। उसकी पहली पत्नी से बड़े बच्चे थे। वह लंगड़ाता भी था। वह एक लालची आदमी था। भोली के माता-पिता जानते थे कि भोली कुरूप है और हकलाती है। इसलिए उससे कोई भी विवाह नहीं करेगा। इसलिए उन्होंने उसका प्रस्ताव स्वीकार किया।) 

Q. 2. Give a character sketch of Bholi. (भोली का चरित्र-चित्रण विस्तार से कीजिए।)
Ans. Bholi's real name was Sulekha. When she was ten months old, she fell down from cot and sustained head injury. She became a slow learner. At the age of two years, she got smallpox and became ugly. None liked her in the family. But when she was taken to school, a change came. When she was grown up girl, she refused to marry Bishambar because of his greed. She decided to take up the responsibility of her parents in their old age. Thus Sulekha set an example.(भोली का असली नाम सुलेखा था। जब वह दस माह की थी तो खाट (चारपाई) से नीचे गिर पड़ी और उसके सिर पर चोट लग गई। वह मंद बुद्धि बालिका बन गई। दो साल की उम्र में उसे चेचक हो गया और वह कुरूप हो गई। उसे परिवार में कोई पसंद नहीं करता था। लेकिन जब उसे स्कूल ले जाया गया तो उसमें परिवर्तन आया। जब वह जवान (युवती) हुई तो बिशम्बर से शादी करने से इसलिए मना किया क्योंकि वह लालची था। उसने अपने माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। इस तरह सुलेखा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया।)

Q. 3. Describe the role of Bholi's teacher in her life? (भोली की शिक्षिका का उसके जीवन में क्या योगदान था?) 
Ans. She was a kind hearted lady and she understood her problems very well. She spoke to her very kindly and lovingly on her first day. She infused confidence in her. It was because of her she left her stammering habit and became self confident in the end of the story.( वह एक दयालु स्त्री थी और उसकी परेशानियों को समझती थी। पहले दिन ही वह भोली के साथ बड़े प्यार से पेश आई। उसने भोली में विश्वास जगाया। अपनी अध्यापिका की वजह से ही उसने हकलाने की आदत छोड़ी। और कहानी के अंत में एक आत्मनिर्भर महिला बनी।) 

Q. 4. Draw a pen-portrait of Ramlal in detail. (रामलाल के विषय में विस्तार से वर्णन कीजिए।) 
Ans. Ramlal was Bholi's father. He was the Numberdar of his village. He was always worried about Bholi. He took her to village school. It was because of Ramlal that Bholi got educated. He had to accept Bishambar's offer. In the end Bholi's decision surprised everyone and he felt pride of her daughter. (रामलाल भोली का पिता था। वह गांव का नम्बरदार था। वह भोली को चाहता था पर मजबूर था। उसे हमेशा भोली की चिंता रहती थी। वह उसे गांव के स्कूल में ले गया। रामलाल की वजह से ही भोली शिक्षित हुई। उसको बिशम्बर का प्रस्ताव स्वीकार करना पड़ा। अंत में भोली के निर्णय ने सबको हैरान कर दिया और उसे अपनी बेटी पर गर्व हुआ।) 

[C.] Tick the Correct Option_______


1. What was Bholi's real name? 
(a) Priya               
(b) Geeta
(c) Sulekha ✅         
(d) Sita

2. How many daughters did Ramlal have?
(a) one
(b) two
(c)three
(d) four✅

3. At what age did Bholi begin to speak?
(a) four
(b) three
(c) two
(d) five✅

4. Who was Ramlal's eldest daughter? 
(a) Mangla
(b) Champa
(c) Radha✅
(d) Sulekha

5. Who was Lakshmi?
(a) Bholi's cow✅
(b) Bholi's teacher
(c) Bholi's classmate 
(d) Bholi's mother

6. Who came to marry Bholi?
(a) Prem Nath
(b) Deena Nath
(c) Hari Nath
(d) Bishamber Nath

7. Who is the author of the lesson 'Bholi'? 
(a) K. A. Abbas ✅
(b) Guy de Maupassant
(c) Sinclair Lewis
(d) Claire Boika

8. Which picture did Bholi see on the wall? 
(a) cow 
(b) parrot 
(c) goat 
(d) all of the above

9. Which post did Ramlal hold in the village? 
(a) Tehsildar
(b) Sarpanch 
(c) Headmaster 
(d) Numberdar✅

10. What did the Tehsildar urge Ramlal about his daughters?
(a)send them to school✅
(b) marry them soon 
(c) send them to the city
(d) all of the above


[D.] True or False_______

1. Bholi's real name was Sulekha.✅
2. Ramlal was sarpanch of the village.❎
3. Radha was the eldest daughter of Ramlal.✅
4. Ramlal had four daughters.✅
5. The Tehsildar told Ramlal to send his daughters to school✅
6. Bholi was so excited to go to school.❎
7. Lakshmi was Bholi's cow.✅
8. Her teacher was very angry lady. ❎
9. Bishamber gave proposal to marry Bholi.✅
10. Sulekha rejected the marriage at last. ✅

[E.] Complete the Following Spellings_____

1. C__l____d(Childhood) 
2. I___ll  ______(Intelligence) 
3. C__e___y(ceremony) 
4. S_r__k(streak) 
5. C__ss____s(classrooms) 
6. A____v____t(achievement) 
7. S__mm_r(stammer) 
8. D____t(dreamt) 
9. M_tt___d(muttered) 
10. M_m__t(moment) 

[F.] Summary in hindi_____

भोली ख्वाजा अहमद अब्बास (के.ए. अब्बास) द्वारा लिखी गई थी_
यह कहानी सुलेखा नाम की एक युवा लड़की की है। दस महीनों में, वह अपनी खाट से गिर गई, जिससे उसके मस्तिष्क पर कुछ गंभीर क्षति हुई और जब उसने बात करना सीखा तो वह हकलाती थी। भोली एक सुंदर बच्चे के रूप में पैदा हुई थी, लेकिन वह चेचक से पीड़ित थी, जिसने उसके चेहरे पर गहरे मार्क्स छोड़ दिए थे। बदसूरत निशान के कारण लोग अक्सर उसका मजाक उड़ाते थे। वह बोलते समय हकलाती थी।भोली के पिता रामलाल के लगभग सात बच्चे थे, जिनमें से तीन बेटे थे और चार बेटियाँ थीं। सभी बेटियों में, भोली सबसे छोटी थी। उसके माता-पिता उसके बारे में चिंतित थे कि उसकी शादी कैसे होगी। एक दिन, तहसीलदार साहब गाँव में लड़कियों के लिए एक प्राथमिक स्कूल का उद्घाटन समारोह करने आए थे। उन्होंने रामलाल से कहा कि वह अपनी सभी बेटियों को स्कूल भेजें। जब रामलाल ने अपनी पत्नी के साथ चर्चा की, तो उसने आपत्ति जताई और कहा कि यदि उनकी बेटियों को स्कूल भेजा जाता है तो कोई भी उनकी बेटियों से शादी नहीं करेगा। फिर भी, वह भोली को स्कूल भेजने के लिए सहमत हो गई|
प्रारंभ में, भोली को स्कूल जाने के बारे में संदेह था क्योंकि उसने इसके बारे में कभी नहीं सुना था। हालांकि, स्कूल के पहले दिन उसे ठीक से तैयार किया गया और स्कूल भेजा गया। जब वह स्कूल पहुंची, तो वह अपनी उम्र की लड़कियों को देखने के लिए तैयार थी। वह दोस्त बनाना चाहती थी लेकिन हकलाने के कारण मुंह खोलने की हिम्मत नहीं कर रही थी। जब क्लास टीचर ने मुस्कुराते हुए उसका नाम पूछा, तो वह पूरी क्लास के सामने हकला गई और सभी लड़कियाँ उस पर हँसने लगीं। इसने उसे पूरी तरह हतोत्साहित किया। वह रोने लगी और समझ गई कि कोई भी उसके साथ दोस्ती करना पसंद नहीं करेगा। जल्द ही उसके शिक्षक, एक दयालु महिला ने उसे अपना नाम फिर से बताने के लिए प्रोत्साहित किया। वह फिर से हकला गई, लेकिन अंत में अपना पूरा नाम बता पाई। उसके शिक्षक ने उसे चित्रों के साथ कुछ अच्छी किताबें दीं और उसे उन लोगों को पढ़ने के लिए कहा, क्योंकि इससे उसकी हकलाने की आदत पर काबू पाने में मदद मिलेगी। उसने भोली को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए भी कहा। इसने युवा लड़की को एक नई जिंदगी की आशा और आश्वासन की एक नई किरण दी।
कई साल बीत गए, गाँव जल्द ही एक छोटा शहर बन गया और उसने अपने आसपास कई सुधार देखे। जल्द ही, भोली के लिए शादी का प्रस्ताव था। भावी दूल्हा, बिशम्बर नाथ बड़े बच्चों के साथ एक बूढ़ा आदमी था। वह लगभग भोली के पिता की उम्र का था। हालाँकि, जब दूल्हा, बिशम्बर दुल्हन के गले में माला डालने वाला था, तो एक महिला ने धीरे से भोली के चेहरे से पर्दा हटा दिया। दूल्हे के चेहरे पर पॉक के निशान देखकर दूल्हा हैरान रह गया और उसने पांच हजार रुपये के दहेज के बिना उससे शादी करने से इनकार कर दिया। भोली के पिता रामलाल ने किसी तरह राशि की व्यवस्था की और उसे बिशम्बर नाथ को दे दिया।
हालाँकि, जब दूल्हे ने दुल्हन को माला पहनाने की कोशिश की, तो भोली ने अपना हाथ पकड़ लिया और इस तरह के घिनौने व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया। शादी में मौजूद सभी लोग यह देखकर दंग रह गए कि वह बिना डगमगाए कितनी आत्मविश्वास से बोली। दूल्हे को अपमान महसूस हुआ और वह अपने गांव लौट आया। बाद में, भोली ने अपने पिता को आश्वासन दिया कि वह उनकी और माँ की देखभाल उनके बुढ़ापे में करेगी। इसे देखकर, भोली की शिक्षक जो दूर से देख रही थी, उसने भोली के साहस और आत्मविश्वास पर एक गहरी राहत और संतुष्टि महसूस की जो उसने इतने सारे लोगों के सामने प्रदर्शित की।

Also read 👇👇

🔸Chapter 2:- The Thief's Story

🔸Chapter-6 ( The Making of a Scientist) 

🔸Chapter-7 ( The Necklace)

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Thanks for comment