भारत सरकार अधिनियम 1858- Act for the better government of India

 1858 भारत शासन अधिनियम


इस अधिनियम द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त किया गया एवं भारत का शासन ब्रिटिश संसद/ क्रॉउन ने ले लिया ।

भारत के गवर्नर जनरल का पद नाम परिवर्तित किया गया और गवर्नर जनरल के स्थान पर वायसराय नाम दिया गया ।

इस समय के गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग अंतिम गवर्नर जनरल तथा प्रथम भारतीय वायसराय हुए ।

इस अधिनियम के द्वारा पहली बार भारत सचिव/भारत मंत्री नामक पद को सृजित  किया गया ।

प्रथम भारत सचिव लार्ड एडवर्ड स्टैनले( चार्ल्स वुड ) थे ।

इस अधिनियम को "Act for the better government of India" भी कहा जाता है ।

अनुच्छेद 13 के अनुसार विधि शब्द में क्या शामिल किया गया है ?

इस अधिनियम को इलाहाबाद का घोषणा पत्र भी कहा जाता है ।

इस अधिनियम के द्वारा मुगल सम्राट के पद को समाप्त कर दिया गया था।

इस अधिनियम के द्वारा 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट में स्थापित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तथा बोर्ड ऑफ कंट्रोलर को समाप्त कर दिया गया ।


Read Also 🔻

1919 भारत शासन अधिनियम (मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार)

1935 भारत शासन अधिनियम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ