भारतीय संविधान की अनुसूचियां
इस टॉपिक में आज जानेंगे संविधान की अनुसूचियों के बारे में, बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हैं । बहुत से पेपर में अनुसूचियों के बारे में पूछ लिया जाता है । अनुसूचियों को ही अंग्रेजी में Schedule बोलते हैं ।
26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हो गया था, 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया । जिस दिन संविधान लागू किया गया उस समय संविधान में अलग-अलग भाग तथा अलग- अलग अनुसूचियां थी। भारत के मूल संविधान में आठ अनुसूचियां थी, जैसे - जैसे समय गुजरता गया चार अनुसूचियां और जुड़ गई । समय गुजरने के साथ - साथ जब जरूरत पड़ी संविधान में बहुत से संशोधन किए गए । जब भी संविधान में कुछ नयी चीज जोड़ी जाती है अथवा कोई नया कानून बनाया जाता तब संविधान संशोधन किया जाता है । मूल संविधान में आठ अनुसूचियां थी परन्तु वर्तमान समय में 12 अनुसूचियां हैं। अनुसूची-9, अनुसूची-10, अनुसूची- 11, अनुसूची-12 को बाद में जोड़ा गया है।
चार अनुसूचियों को बाद में संविधान में संशोधन करके जोड़ा गया है । इन चार अनुसूचियों को किस वर्ष तथा किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया इसके बारे में जानते हैं-
नौवीं अनुसूची - भूमि सुधार ( प्रथम संविधान संविधान, 1951 के द्वारा जोड़ी गई )
दसवीं अनुसूची - दल - बदल ( 52 वें संविधान संशोधन, 1985 के द्वारा जोड़ी गई )
दसवीं अनुसूची - दल - बदल ( 52 वें संविधान संशोधन, 1985 के द्वारा जोड़ी गई )
ग्यारहवीं अनुसूची - पंचायती राज ( 73वां संविधान संशोधन, 1993 के द्वारा जोड़ी गई )
बारहवीं अनुसूची - नगर पालिका/ नगर निकाय (74 वें संविधान संशोधन, 1994 के द्वारा जोड़ी गई )
कुल 12 अनुसूचियां कौन-कौन सी हैं इसके बारे में जानते हैं -
पहली अनुसूची - राज्य और संघ राज्य क्षेत्र ।
दूसरी अनुसूची - पदाधिकारियों का वेतन ।
तीसरी अनुसूची - पदाधिकारियों की शपथ ।
चौथी अनुसूची - राज्यसभा में सीटों का आवंटन ।
चौथी अनुसूची - राज्यसभा में सीटों का आवंटन ।
पांचवी अनुसूची - अनुसूचित क्षेत्रों एवं अनुसूचित जनजातियों के क्षेत्र से संबंधित प्रावधान ।
छठी अनुसूची - असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम के जनजातियों के क्षेत्र में प्रशासन ।
सातवीं अनुसूची - केंद्र, राज्य एवं समवर्ती सूची ।
आठवीं अनुसूची - 22 भाषाएं ।
नौवीं अनुसूची - भूमि सुधार ।
दसवीं अनुसूची - दल - बदल ।
ग्यारहवीं अनुसूची - पंचायती राज ।
बाहरवीं अनुसूची - नगर पालिका/ नगर निकाय ।
⧭आशा करते है कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी । पोस्ट के बारे आपकी क्या प्रतिक्रिया हैं इसके इसके लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ।
Important Links-▼
⧭आशा करते है कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी । पोस्ट के बारे आपकी क्या प्रतिक्रिया हैं इसके इसके लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ।
Important Links-▼
⏬
इन्हें भी पड़े -⤓
⧫August 2020 Current Affairs
⧫रसायन विज्ञान(Chemistry)
⧫बौद्ध धर्म, गौतम बुद्ध, बौद्ध धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य
⧫जैन धर्म, महावीर स्वामी
⧫गवर्नर जनरल, वायसराय कंपनी के अधीन गवर्नर जनरल तथा वायसराय
⧫राजनीतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
⧫भारत के राष्ट्रीय उद्यान/वन्य जीव अभ्यारण तथा पक्षी विहार
⧫भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाएं
⧫भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं
⧫प्रमुख राजवंश तथा उनके संस्थापक के बारे में जाने
⧫टॉप हिन्दी करेंट अफेयर्स: 05 मई 2020
⧫30 अप्रैल की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारत में श्रम कानून: GK प्रश्न और उत्तर
⧫कैसे बनता है भारत का राष्ट्रपति
⧫राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों के बारे में जाने
⧫संविधान में प्रयोग की जाने वाली शब्दावलीयाँँ
⧫संसद की वित्तीय समितियाँँ
⧫भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत
⧫संविधान में हुए महत्वपूर्ण संशोधन
⧫5 मई की महत्वपूर्ण घटनाये
⧫करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 मई 2020
⧫4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारतीय संविधान के विकास का इतिहास
⧫3 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫2 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद
⧫भारतीय संविधान के भाग
⧫परमाणु द्रव्यमान इकाई एवं मोल संकल्पना, तत्व एवं उनके परमाणु द्रव्यमान, आवर्त सारणी
⧫साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 03 अगस्त से 09 अगस्त 2020 की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫रसायन विज्ञान(Chemistry)
⧫बौद्ध धर्म, गौतम बुद्ध, बौद्ध धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य
⧫जैन धर्म, महावीर स्वामी
⧫गवर्नर जनरल, वायसराय कंपनी के अधीन गवर्नर जनरल तथा वायसराय
⧫राजनीतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
⧫भारत के राष्ट्रीय उद्यान/वन्य जीव अभ्यारण तथा पक्षी विहार
⧫भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाएं
⧫भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं
⧫प्रमुख राजवंश तथा उनके संस्थापक के बारे में जाने
⧫टॉप हिन्दी करेंट अफेयर्स: 05 मई 2020
⧫30 अप्रैल की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारत में श्रम कानून: GK प्रश्न और उत्तर
⧫कैसे बनता है भारत का राष्ट्रपति
⧫राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों के बारे में जाने
⧫संविधान में प्रयोग की जाने वाली शब्दावलीयाँँ
⧫संसद की वित्तीय समितियाँँ
⧫भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत
⧫संविधान में हुए महत्वपूर्ण संशोधन
⧫5 मई की महत्वपूर्ण घटनाये
⧫करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 मई 2020
⧫4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारतीय संविधान के विकास का इतिहास
⧫3 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫2 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
⧫भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद
⧫भारतीय संविधान के भाग
⧫परमाणु द्रव्यमान इकाई एवं मोल संकल्पना, तत्व एवं उनके परमाणु द्रव्यमान, आवर्त सारणी
⧫साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 03 अगस्त से 09 अगस्त 2020 की महत्वपूर्ण घटनाएँ
0 Comments
Thanks for comment