संयुक्त राष्ट्र संघ UNO

संयुक्त राष्ट्र संघ 
(United Nations Organisation)

स्थापना - 24 अक्टूबर 1945 

मुख्यालय - न्यूयॉर्क

सदस्य राष्ट्र - 193

नवीनतम सदस्य देश - दक्षिणी सूडान

इतिहास

1945 में 50 देशों के प्रतिनिधियों ने सैन फ्रांसिस्को में संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के लिए ड्राफ्ट तैयार किया 26 जून 1945 को 50 देशों के प्रतिनिधियों ने चार्टर पर हस्ताक्षर किए ।

नोट - पोलैंड बाद में चार्टर पर हस्ताक्षर करके संस्थापक सदस्यों में शामिल हुआ ।

प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस आयोजित किया जाता है ।

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख भाग-

महासभा 

महासभा संयुक्त राष्ट्र का मुख्य प्रतिनिधि अंग है जो विचार विमर्श एवं नीति निर्माण संबंधी कार्यों के लिए उत्तरदायी है ।

संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य महासभा के भी सदस्य होते हैं। 

प्रतिवर्ष सितंबर में महासभा का सम्मेलन होता है ।

महासभा में अंतर्राष्ट्रीय शांति , सुरक्षा , नये सदस्यों के आगमन एवं बजट आदि पर निर्णय बहुमत से होता है ।


सुरक्षा परिषद्

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाये रखना सुरक्षा परिषद् की प्राथमिक जिम्मेदारी हैं ।

सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के लिए एक वोट निर्धारित होता है ।

संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत सभी सदस्य सुरक्षा परिषद् के निर्णयों का पालन करने के लिये बाध्य हैं ।

इसमें 15 सदस्य हैं - 5 स्थायी, 10 अस्थायी 

चीन , रूस , फ्राँस , यूनाइटेड किंगडम एवं यूएसए को स्थायी सदस्य का विशेष दर्जा प्राप्त है ।

इसके तहत इन्हें विशेष वोटिंग पावर ' वीटो का अधिकार ( Right to Veto ) प्राप्त है।

वीटो अधिकार के अनुसार , 5 स्थायी सदस्य देशों में से कोई भी देश अगर सुरक्षा परिषद द्वारा लिए गए किसी संकल्प या निर्णय में नकारात्मक वोट करता है तो वह संकल्प या निर्णय मंजूर नहीं होगा ।

अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष होता है ।


आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् 

यह परिषद् नीति समीक्षा और नीति वार्ता के लिए जिम्मेदार हैं।

आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय मुद्दों पर सिफारिश करना इसका उद्देश्य है । 

विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिये प्रमुख निकाय हैं ।

इसमें 54 सदस्य हैं ।

सतत् विकास पर विचार के लिये यह एक केन्द्रीय मंच हैं ।

यह एक स्थायी संस्था है परंतु इसके एक तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष मुक्त होते हैं । 

यह परिषद् अपना कार्य विभिन्न प्रकार के आयोगों , स्थायी समितियों तथा विशेष संस्थाओं के माध्यम से पूरा करती है ।


न्यास परिषद्

यह सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्यों से बना है। 

विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों की सहायता इसका मुख्य सिद्धांत है ।

परिषद का कार्य था ट्रस्टीशिप सिस्टम के तहत आने वाले ट्रस्ट क्षेत्रों के प्रशासन की निगरानी करना ।

इसका लक्ष्य था इन ट्रस्ट क्षेत्रों की स्वतंत्रता या स्वयं की सरकार की स्थापना करना ।

संयुक्त राष्ट्र के अंतिम ट्रस्ट टेरिटरी पलाऊ द्वीप ( अमेरिका प्रशासित ) के स्वतंत्र होने के साथ ही न्यास परिषद् के कार्य समाप्त हो गए हैं।



अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय 

यह संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग हैं। 

इसमें 15 न्यायाधीश होते हैं जिनका कार्यकाल 9 वर्ष होता है । 

यह पीस पैलेस , द हेग ( नीदरलैण्ड ) में स्थित हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अन्य सभी अंग न्यूयॉर्क में स्थित हैं । 

कानूनी प्रश्नों पर संयुक्त राष्ट्र को सलाह देना इसका प्रमुख कार्य हैं ।


सचिवालय

इसका प्रमुख कार्य संयुक्त राष्ट्र के प्रतिदिन के कार्यों को निपटाना हैं। 

 सचिवालय का प्रमुख महासचिव होता है ।

 महासचिव की नियुक्ति 5 वर्ष की अवधि के लिये होता है ।

 महासचिव संगठन का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है ।

 

संयुक्त राष्ट्र के कार्य -

•अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना

•मानवाधिकारों की सुरक्षा करना

•मानवीय सहायता प्रदान करना

•सतत विकास को बढ़ावा देना

•अंतरराष्ट्रीय कानून को बढ़ावा देना






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ