अनुच्छेद 13 | विधि शब्द को परिभाषित किया गया है

 अनुच्छेद - 13


अनुच्छेद 13 - कोई भी ऐसी विधि जो संविधान का उल्लंघन करती है वह विधि शून्य होगी ।


अनुच्छेद 13 के आधार पर न्यायपालिका किसी भी विधि की समीक्षा संविधान के आधार पर करती है, इसे न्यायिक समीक्षा या न्यायिक पुनरावलोकन कहा जाता है।

🤔किस अधिनियम के तहत नरेंद्र मंडल की स्थापना का प्रावधान किया गया था ?

अनुच्छेद 13 में विधि शब्द को परिभाषित भी किया गया है । अनुच्छेद 13 के अनुसार विधि शब्द में संसद एवं राज्य विधान मंडल द्वारा बनाए गए कानून, आदेश, अधिसूचना, परिपत्र, नियम,  विनियम तथा अध्यादेश शामिल है।

🤔1935 के अधिनियम में नीति निर्देशक तत्वों को किस नाम से जाना जाता था ?

24 वें संविधान संशोधन द्वारा 1971 में अनुच्छेद 13 के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया था कि संविधान संशोधन विधि शब्द की परिभाषा में शामिल नहीं है ।


24 वें संविधान संशोधन को केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य (1973) के मामले में चुनौती दी गई थी। 


चुनौती को खारिज कर दिया गया तथा न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संविधान की आधारभूत संरचना अर्थात मूलभूत ढांचा का उल्लंघन करने पर संविधान संशोधनों को भी चुनौती दी जा सकती है ।



Free Test- " इस व्यवस्था ने भारत में उभरते हुए लोकतंत्र की हत्या कर दी " साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली के सन्दर्भ में उक्त कथन किसने कहा था ?



Read Also-🔻

भारतीय राजव्यवस्था फ्री टेस्ट सीरीज

हिंदी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक



अनुसूची -5

अनुसूची -6

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ