लॉर्ड हेस्टिंग्स

लॉर्ड हेस्टिंग्स

कार्यकाल (1813 ई. - 1823 ई. तक) 

लॉर्ड हेस्टिंग्स  के समय प्रथम आंग्ल नेपाल युद्ध हुआ जिसमे संगोली की संधि की संधि हुई 

इसके समय में ही तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध हुआ तथा संपूर्ण मराठा साम्राज्य अंग्रेजी साम्राज्य में मिलाया गया

लॉर्ड हेस्टिंग्स  ने पिंडारीयों का दमन किया जो कि घुमंतु जातियों का मिश्रण था 

लॉर्ड हेस्टिंग्स  के समय में काश्तकारी अधिनियम- 1822 में लाया गया

1822 में लॉर्ड हेस्टिंग्स  ने कलेक्टरों को पुनः न्यायिक अधिकार दिए व कार्नवाली संहिता(1793) में परिवर्तन भी किया

लॉर्ड हेस्टिंग्स  बाद जॉन एडम्स को कार्यवाहक गवर्नर जनरल बनाया गया

लॉर्ड हेस्टिंग्स व लॉर्ड एमहर्स्ट की अनुपस्थिति में कुछ दिन तक जॉन एडम्स को कार्यवाहक गवर्नर जनरल बनाया गया था 

जॉन एडम्स ने 1823 में समाचार पत्रों हेतु लाइसेंस नीति अनिवार्य कर दिया था 

जॉन एडम्स के बाद लॉर्ड एमहर्स्ट गवर्नर जनरल बना 


इनके बारे में भी पढ़े ▼

वारेन हेस्टिंग्स

लॉर्ड कार्नवालिस

सर जॉन शोर

लॉर्ड वेलेजलि

सर जॉर्ज बार्लो

लॉर्ड मिंटो प्रथम 

लॉर्ड एमहर्स्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ