अर्द्धमासिक अगस्त करेन्ट अफेयर्स (15-31अगस्त 2020) एक लाइन में
आज हम इस पोस्ट में अगस्त 2020 की सभी महत्वपूर्ण घटित घटनाओं के बारे में पढ़ेगे जो किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते है। इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरी जरूर पढ़ें और पोस्ट के बारे में आपके जो भी प्रतिक्रिया हो उसे कमेंट में हमे जरूर बताएं अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर करे धन्यवाद।
1. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र किस राज्य में खोला गया ? - उत्तराखंड
2. अगस्त 2020 में किस राज्य ने गुर्जर तहत अधिक पिछड़े वर्गों को 5% आरक्षण देने की मंजूरी दे दी है? - राजस्थान
3. केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया कांस्य पदक 2021 के लिए किसे चुना गया ? - डॉ. श्री हरि पब्बारजा
4. किस बैंक ने वैश्विक फिनटेक प्लेटफार्म (Nium) के तहत उपभोक्ता और SME ब्रांड InstaReM के साथ भागीदारी की है ? - बैंक ऑफ इंडिया
5. किस केंद्र शासित प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा के लिए ई-ज्ञान मित्र मोबाइल एप लांच किया है? - दादर और नगर हवेली, दमन और दीव
6. किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF, में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में नियुक्त किया गया? - सोनल बी मिश्रा
7. किसने “OHE निरीक्षक” नामक एक एप्लीकेशन शुरू किया है ? - भारतीय रेलवे
8. PNB पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया ? - हरदयाल प्रसाद
9. कौन CISCE स्कूलों के शारीरिक शिक्षा (PE) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगा? - भारतीय खेल प्राधिकरण, CISCE, CBSE
10. हाल ही में COVID टेस्ट कराने में कौनसा राज्य नंबर वन बन गया है ? - उत्तर प्रदेश
11. हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण केन्द्रो के संचालन में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ? - पंजाब
12. हाल ही में 'SRIJAN' पोर्टल किसने लांच किया है ? - राजनाथ सिंह
13. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में कौनसा विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहा है ? - जामिया मिलिया विश्वविद्यालय
14. हाल ही में महानिदेशक नौसेना संचालन के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ? - दिनेश के त्रिपाठी
15. हाल ही में 'गोय्यर' ने अपना नया CEO किसे नियुक्त किया है ? - कौशिक खोना
16. हाल ही में प्रोजेक्ट डॉल्फिन की घोषणा किसने की है ? - नरेंद्र मोदी
17. हाल ही में किस शहर में कोरोना की सबसे सस्ती दवा 'फेविलो' लांच की गयी है ? - हैदराबाद
18. हाल ही में अंतरिक्ष सहयोग पर भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ? - नाइजीरिया
19. हाल ही में किस IIT ने 'कमरा कीटाणुनाशक उपकरण' विकसित किया है ? - IIT रोपड़
20. हाल ही में 'विक्रम दुरईस्वामी' को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - बांग्लादेश
21. हाल ही में ATL AI स्टेप अप मॉड्यूल किसने लांच किया है ? - निति आयोग
22. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ? - महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना
23. हाल ही में किसने इलेक्ट्रॉनिक मास्क बनाए है ? - जादवपुर विश्वविद्यालय
24. हाल ही में किस राज्य के परिवहन विभाग ने ब्लूमबर्ग फिलेथ्रोपिज के साथ समझौता किया है ? - दिल्ली
25. किसने लॉकडाउन के दौरान राज्यपाल पी.एस श्रीधरन पिल्लई द्वारा लिखा गया कविताओं पर एक संग्रह “कोरोना कविताकाल” का विमोचन किया ? - ज़ोरमथंगा
26. किसने पहली पॉकेट एंड्राइड POS डिवाइस लांच की ? - पेटीएम
27. नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन,SBM अकादमी का शुभारंभ किसने किया ? - गजेंद्र सिंह शेखावत
28. कौन ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज पर महिलाओं के प्रतीक बनाकर पहला शहर बन गया ? - मुंबई
29. कौन ग्रामोदय बंधु मित्र पुरस्कार के विजेता में से है ? - शिवकुमार सुरमपुद,विलास शिंदे , कोसम राजामौली
30. भारत किस वर्ष तक शुन्य सड़क दुर्घटना मौत प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है ? - 2030
31. इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया? - हरभजन सिंह
32. किन देशों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए ?- -इजरायल-UAE
33. पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- चार साल
34. उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश
35. हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- इंडोनेशिया
36. सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है- पाकिस्तान
37. हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी- भारत
38. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया- इजराइल
39. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है- प्रशांत भूषण
40. भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की-500 मिलियन अमरीकी डॉलर
41. वह देश जिसने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया- इज़राइल
42. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जिस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है- अमृत योजना
43. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात
44. भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित जितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है- दो
45. विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त
46. हाल ही में जिस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है- छत्तीसगढ़
47. हाल ही में जिस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है- जल शक्ति मंत्रालय
48. अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने जिस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है- कमला हैरिस
49. हाल ही में जिस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है- रूस
50. वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश
51. हाल ही में जिस संगठन ने भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है- संयुक्त राष्ट्र
52. जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की- असम
53. दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार
54. फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार
55. जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी
56. जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी
57. विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त
58. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान
59. केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर
60.इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन
61. भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता
62. विश्व जैविक ईंधन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त
63. जिस देश के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने हाल ही में इस्तीफे की घोषणा की है- लेबनान
64. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार, ग्रेट निकोबार द्वीप में जितने करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का निर्माण करने की योजना है-10,000 करोड़ रुपये
65. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिये जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है- सबमरीन केबल कनेक्टिविटी परियोजना
66. जिस राज्य सरकार ने ‘इंदिरा वन मितान योजना’ के शुभारंभ की घोषणा की- छत्तीसगढ़
67. विश्व आदिवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 अगस्त
68. वह देश जो कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 अगस्त को तैयार है- रूस
69. जिस राज्य में पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र स्थापित किया जाएगा- अरुणाचल प्रदेश
70. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में घोषणा की कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के जितने मीटर के दायरे के भीतर जंक फ़ूड और अस्वास्थ्यकर भोजन की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए-50 मीटर
71. जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है- आंध्र प्रदेश
72. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये
73. श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे
74. केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101
75. आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है--भारत
76. जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल
77. भारतीय रेल ने गरीब कल्याेण रोजगार अभियान के तहत जितने राज्योंं में रोजगार का सृजन किया- छह
78. कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने हाल ही में जिस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया है- सुशांत सिंह राजपूत
79. हाल ही में जिस देश ने मालदीव की आर्थिक सहायता के लिये 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर और ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिये 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- भारत
80. ताइवान ने हाल ही में जिस देश से नवीनतम 66 एफ -16 जेट खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका
81. यूपी सरकार में जिस कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर का कोरोना के कारण निधन हो गया है- चेतन चौहान
82. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के जितने वित्तीय संस्थानों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- तीन
83. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के तौर पर विकसित किए गए 151 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिस ऐप का उद्घाटन किया- सखी ऐप
84. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की-100 प्रतिशत
85. भारतीय रेलवे जिस राज्य में दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण कर रहा है- मणिपुर
86. शास्त्रीय संगीत के जिस प्रसिद्ध गायक का हाल ही में अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पंडित जसराज
87. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने को मंजूरी प्रदान कर दी है- मंडुआडीह रेलवे स्टेशन
88. सीबीआई के जिस पूर्व विशेष निदेशक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है- राकेश अस्थाना
89. वह देश जिसने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 01 बिलियन कर्ज देने की घोषणा की है- चीन
90. सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत
91. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात
92. अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल
93. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा
94. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये
95. हाल ही में आयी ADB की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में कितने मिलियन युवा नोकरी खो सकते है ? - 6.1
96. हाल ही में 'NRA परीक्षा' के स्कोर के आधार पर नोकरी देने की पेशकश करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? - मध्य प्रदेश
97. हाल ही में 'फर्टिलाईजर्स एसोशिएशन ऑफ़ इंडिया' का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - किशोर रूंगटा
98. हाल ही में किस देश में कोरोना का नया स्ट्रेन 'D614G' पाया गया है ? - मलेशिया
99. हाल ही में 'टोक्यो ओलंपिक' में भारतीय टीम का स्पोंसर कौन बना है ? - INOX ग्रुप
100. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य किसे घोषित किया गया है ? - छत्तीसगढ़
101. 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति जो बन गए हैं- जेफ बेजोस
102. उत्तर प्रदेश सरकार ने एसके भगत को हटाकर जिसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है- तरुण गाबा
103. केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये जिस हेल्पलाइन सेवा शुरू की है- किरण
104. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने NCC प्रशिक्षण के लिए जिस ऐप को जारी किया है- डीजीएनसीसी ऐप
105. केंद्र सरकार तीनों सेनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए जिस जगह एयर डिफेंस कमांड की स्थापना कर सकता है- प्रयागराज
106. केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी "उड़ान" स्कीम के चौथे चरण में जितने हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी दे दी है-78
107. भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगट, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, पैडलर मनिका बत्रा और पैरालिंपियन टी मरियप्पन को 2020 का राजीव खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा।
● रसायन विज्ञान(Chemistry)
● राजनीतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
● टॉप- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 11 मई से 16 मई 2020
● टॉप हिन्दी करेंट अफेयर्स: 05 मई 2020
● 30 अप्रैल की महत्वपूर्ण घटनाएँ
● भारत में श्रम कानून: GK प्रश्न और उत्तर
● 5 मई की महत्वपूर्ण घटनाये
● करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 मई 2020
● 4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
● 3 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
● 2 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ
● भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद
● साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 03 अगस्त से 09 अगस्त 2020 की महत्वपूर्ण घटनाएँ
5 Comments
Very useful post✌️✌️✌️✌️
ReplyDeleteNice knowledge frd👍👍
ReplyDeleteGood keep it
ReplyDeleteGood information
ReplyDeleteUseful knowledge ��������
ReplyDeleteThanks for comment